पटाखों के विक्रय हेतु आवेदन 07 तक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दीपावली पर्व हेतु निर्मित पटाखों की खुदरा बिक्री हेतु अस्थायी विस्फोटक लाइसेंस हेतु इच्छुक आवेदक को अपना आवेदन पत्र 07 अक्टूबर के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उक्त आशय का आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा 18 सितंबर को जारी किया गया। है। जारी आदेश के अनुसार अस्थायी लाइसेंस हेतु व्यक्ति का 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है तथा न्यायालय में किसी भी आपराधिक मामला पर दोष सिद्ध नहीं होना चाहिये।

विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक विकृत चित वाला न हो, साथ ही आवेदक को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अध्याय 08 के अंतर्गत परिशांति कायम करने और सदाचार हेतु बंधपत्र निष्पादित करने का आदेश न दिया हो। ऐसे समस्त पात्र आवेदक स्वयं के दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पटाखा विक्रेता द्वारा क्रय किये गये पटाखों का केश मेमो तथा लाइसेंस फीस 500 रुपये का विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत जमा की गयी चालान की प्रति के साथ देना अनिवार्य होगा। इसमें पुराने लाइसेंस धारियों को प्राथमिकता दी जायेगी।