ऑटो स्टैण्ड पर खड़े ऑटो से होती है छींटाकशी!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के शुक्रवारी क्षेत्र में गाँधी चौक पर स्थित रिक्शॉ स्टैण्ड में खड़े होने वाले कुछ ऑटो के चालक इन दिनों क्षेत्रीय वासियों के लिये परेशानी का कारण बन रहे हैं जिसके चलते उनमें रोष व्याप्त होते हुए देखा जा रहा है।

उक्त संबंध में क्षेत्रीय वासियों ने बताया कि गाँधी चौक पर रिक्शॉ स्टैण्ड, कई वर्षों से स्थित है। उन्होंने बताया कि चूँकि वर्तमान में हाथ रिक्शॉ की संख्या अत्यंत कम हो गयी है इसके चलते कुछ ऑटो चालक अपना ऑटो इस रिक्शॉ स्टैण्ड में खड़ा कर देते हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ ऑटो में बैठकर असामाजिक तत्व ऑटो चालक की शह पर वहाँ से गुजरने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करने से भी बाज नहीं आते हैं।

क्षेत्रीय वासियों का कहना है कि इसी रिक्शॉ स्टैण्ड के समीप ही गुपचुप – चाट आदि के ठेले भी लगाये जाते हैं। इन ठेलों पर चाट आदि खाने के लिये आने वाली युवतियों को, वहाँ खड़े होने वाले ऑटो में बैठे लोगों की छींटाकशी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि चूँकि हाथ ठेले वाले दुकानदार किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं इसलिये वे इन ऑटो वालों से अपनी आपत्ति दर्ज कराने में झिझकते हैं।

इसके साथ ही क्षेत्रीय वासियों ने बताया कि इसी रिक्शॉ स्टैण्ड के बिल्कुल समीप ही कुछ विशेष अवसरों पर मढ़ई जैसे आयोजन होते हैं, उक्त महत्वपूर्ण स्थल पर भी हाथ ठेले लगाये जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस स्थान से एक हाथ ठेला वाला जाता है तो दूसरा आकर खड़ा हो जाता है। इसी तरह हाथ ठेला न होने की स्थिति में ऑटो वाले यहाँ आकर अपना वाहन खड़ा कर देते हैं और फिर यहाँ आपस में जोर जोर से गाली – गलौज करते हुए वहाँ से गुजरने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं।

यही नहीं बल्कि यहाँ चूँकि धार्मिक आयोजन होते हैं उसके बाद भी हाथ ठेले वाले या ऑटो वाले पान खाकर गंदगी करने से गुरेज भी नहीं करते हैं। उक्त संबंध में लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि उनकी इस हरकत से धर्मावलंबियों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं। क्षेत्रीय वाशिंदों ने जिला प्रशासन के साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि जिस स्थल पर मढ़ई जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है वहाँ ऑटो या हाथ ठेले वालों को कतई न खड़ा होने दिया जाये।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.