(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन और विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक राहुल प्रताप सिंह की उपस्थिति में शाला के विद्यार्थियों और नवयुवको ने लगभग 01 किलोमीटर लंबी मतदान हेतु मानव श्रृंखला बनायी। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने प्रधान पाठक संजय तिवारी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बीआरसीसी सिवनी के मार्गदर्शन पर चलते हुए संपूर्ण ग्राम में जागरूकता रैली भी निकाली।