छः दिन में चालू हो जायेंगे यातायात सिग्नल, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शहर की यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
इस बैठक में केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला, कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार खुराना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे, सहायक कलेक्टर श्यामबीर सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े पुलिस, यातायात एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु समिति द्वारा सिवनी नगर सहित अन्य स्थानों में लगने वाले जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिये। नगरीय यातायात व्यवस्था हेतु प्रभुख रूप से नेहरू रोड, गांधी भवन चौक, सर्किट हाउस चौक एवं छिंदवाड़ा चौक पर अस्थायी प्लास्टिक के तीन लेफ्ट टर्न डिवाइडर लगाने के निर्देश नगर पालिका को दिये गये।
इसके साथ ही साथ सर्किट हाउस चौक से बाहुबली चौक तक की सड़क को चौड़ी करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह बंद पड़े सिग्नल को लेकर 06 दिन में अनुबंधित फर्म से सुधार कराकर, उनके समय मंे सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में गांधी चौक की सड़क के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य हेतु एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं अन्य सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रमुख रूप से ग्राम सड़कों के मुख्य मार्गों से जुड़ने वाले स्थानों पर ब्रेकर एवं संकेतक लगाने के निर्देश दिये गये।
सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन द्वारा अधिकारियों से कहा गया कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाये। जबलपुर, नागपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बायपास के साथ अन्य सड़कों से डायवर्ट किया जाये, ताकि शहर में यातायात का दबाव कम हो सके।
उन्होंने कहा कि नगर की सड़कों के आस पास के अतिक्रमण हटाये जायें एवं सड़कों में अस्थायी प्लास्टिक अथवा रबर के डिवाइडर लगाये जायंे। मुख्य मार्गों के ठेलों में लगायी जा रही फल सब्जी की दुकानों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी ठेलों को चिन्हांकित कर पुरानी सब्जी मण्डी में लगवाया जाये ताकि मार्गांे में अन्यत्र लगने वाली दुकानों के कारण आने वाले व्यवधानों से निजात मिले। इसी तरह सड़क पर बैठे रहने वाले पशुओं के मालिकों को समझाईश देते हुए पशु पालकों द्वारा पशुओं को सड़क पर छोड़ने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को बस स्टैण्ड सहित मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये, ताकि वाहनों की आवाजाही सुगमता से हो सके। इसी तरह सड़कों के किनारे लगने वाली अस्थायी दुकानों के लिये स्थान चिन्हांकित कर अन्यत्र दुकानें लगवाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक प्रतीक कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा अंतर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले तथा बिना लाइसेंस एवं बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने इसके लिये अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही विकास खण्ड एवं बड़े क्षेत्रों में लाइसेंस शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिये।