(ब्यूरो कार्यालय)
आदेगाँव (साई)। आदिशक्ति की भक्ति के शारदेय नवरात्र पर्व नगर मंे श्रृद्धा व उत्साह के साथ जारी है। अश्विन शुक्ल पंचमी तिथि पर स्कंद माता के पूजन अर्चन के साथ कन्या भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बुधवारी चौक, गंजवार्ड में शुक्रवार को कन्याभोज का आयोजन किया गया। नगर के खैरापति माता मंदिर के रामलीला मैदान मे गरबा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पंचमी तिथि पर प्रेमनगर मंे माता महाकाली की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इन प्रतिमाओं के अलावा कमल प्रसाद नेमा, सुरेश अवस्थी प्रकाश नेमा के निवास पर भी माता रानी के नाम की ज्योत प्रज्ज्वलित कर कलश खप्पर व जवारों की स्थापना की गयी है।
नवरात्र पर्व पर बस स्टैण्ड, सांई चौक, इंदिरा कॉलोनी, साहू मुहल्ला, बजरंग वार्ड, श्रृंगार मोहिनी वार्ड, प्रेम नगर में कन्या भोज होगा। दैवीय स्थलों, पण्डालों में मातारानी के जगराता, भजन संध्या, जस कीर्तन आदि के कार्यक्रम हो रहे है। बुधवारी चौक, खैरापति माता मंदिर मंे निरंतर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।