डिवाईडर से टकराकर बाईक चालक गंभीर

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बाईक पर सवार होकर लखनादौन से डूण्डा सिवनी स्थित अपने घर लौट रहा एक युवक रास्ते में डिवाईडर से टकराकर घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय से रेफर कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी निवासी कमलेश (32) पिता सुरेश यादव शनिवार 27 अप्रैल को बाईक पर सवार होकर लखनादौन से वापस अपने घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि उसी सफर के दौरान वे गुरूद्वारा के समीप फोरलेन के एक डिवाईडर से जा टकराये।

शाम लगभग छः बजे हुए इस सड़क हादसे में डिवाईडर से टकरा जाने के कारण बाईक सवार कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत कमलेश की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें चिकित्सक के द्वारा रेफर कर दिया गया।