बिसेन ने गाँव-गाँव जाकर माँगा आशीर्वाद

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉं.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा वारासिवनी एवं खैरलांजी विधान सभा क्षेत्र के खैरलांजी, खैरी, नवेगाँव, चुटिया, सावरी, खुरसीपार, पिण्डकेपार, खरखड़ी, आरंभा, अतरी, भानपुर और बिटोड़ी में जनता जनार्दन से भेंट कर देश में पुनः नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने जन आशीर्वाद माँगा।

डॉ.बिसेन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारी जनसमूह ने अपना आशीर्वाद देते हुए डॉ.बिसेन को जीत दिलाने का भरोसा दिया। अपने इस प्रवास के दौरान डॉं.बिसेन ने ग्राम केन्द्र पालक, संयोजक, बूथ अध्यक्षों, पेज प्रमुखों, जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, पार्टी कार्यकर्त्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रत्येक से नरेन्द्र मोदी बनकर चुनाव लड़ने का आव्हान किया। बैठक में उपस्थित जनों ने लोकसभा चुनाव में यथा संभव सहयोग और समर्थन करने की बात कही।

विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉं.योगेन्द्र निर्मल ने भी इस समय कार्यकर्त्ताओं से बढ़ चढ़कर भाग लेने की गुुहार लगायी, ताकि भारत एक मजबूत, विकसित और समृद्ध राष्ट्र बना रह सके। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष राकेश बनोटे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख विठ्ल साव भड़ारकर, गिरीश बिसेन, पवन डहारे, रमेश नगपुरे, मान सिंह बहेटवार और दीप चौहान समेत सैकड़ों ग्रामवासी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता प्रमुख तौर पर मौजूद थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.