(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर भाजपा द्वारा रविवार 21 अप्रैल को किये गये जन संपर्क के दौरान नगर वासियों ने जिस तरह उत्साह दिखाया उससे यह प्रमाणित हो गया कि लोगों में भाजपा और नरेंद्र मोदी के लिये अभूतपूर्व समर्थन है जो कि इन चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड जीत का स्पष्ट संकेत है।
उक्ताशय के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि रविवार को भाजपा के लगभग सौ कार्यकर्त्ताओं द्वारा नगर के पृथ्वीराज चौहान वार्ड, महामाया वार्ड, भगत सिंह वार्ड एवं महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड में जन संपर्क करते हुए लोगों से भाजपा को विजयी बनाने के लिये समर्थन माँगा गया। इस दौरान महिलाओं और वरिष्ठ के साथ ही युवा वर्ग का भी अभूतपूर्व समर्थन मिला। यही नहीं अनेंकों स्थानों पर उत्साहित लोगों के साथ बच्चों ने भी मोदी – मोदी के नारे लगाकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं का उत्साह वर्धन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।