भाजपा आज करेगी फल वितरण

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला भाजपा द्वारा सोमवार 16 सितंबर को स्थानीय आशादीप स्कूल एवं वृद्धाश्रम में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वृद्धाश्रम में फल वितरण कार्यक्रम दोपहर 03 बजे एवं आशादीप में शाम 04 बजे रखा गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी एवं सेवा सप्ताह के प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण, जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण भी उपस्थित रहेंगे।