भाजपा महिला मोर्चा का सम्मेलन संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा क्षेत्र बालाघाट एवं मण्डला में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित करने हेतु महिला मोर्चा का एक दिवसीय सम्मेलन सिवनी नगर में जबलपुर रोड पर स्थित सांई सांझी लॉन में संपन्न हुआ।

इसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति लता ऐलकर ने बडी संख्या में उपस्थित महिला कार्यकर्त्ताओं को चुनाव में राष्ट्रवादी विचारधारा वाली भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिये संकल्प दिलाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की आधी आबादी वाली महिलाओं के हितों और सम्मान की चिंता करने वाला संस्कारित पार्टी कार्यकर्त्ताओं का राजनैतिक दल है जो भारत को भूमि का टुकड़ा नहीं माता के रूप में मानता है।

महिला मोर्चा को प्रान्त अध्यक्ष ने उद्बोधन में जोर दिया कि नरेंद्र मोदी के विरोध में समूचा विपक्ष एकजुट हो गया है क्योंकि सभी के भ्रष्टाचार और देश को नोंचने की मानसिकता सभी के सामने आ चुकी है। विपक्ष के सभी बड़े नाम जमानत पर बाहर हैं और कभी भी जेल जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की हर महिला सदस्य को मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर – घर तक पहुँचना है। महिलाओं संबंधी योजनाओं से जो करोड़ों परिवारों को लाभ हुआ है उसका ज़बरदस्त प्रचार करना है। इसके आगे की योजनाएं भी संकल्प पत्र के आधार पर बताना है। महिलाओं की जिस प्राथमिकता से चिंता भाजपा ने की है उस तरह की चिंता अन्य राजनैतिक दलों ने कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि आज सुनहरे भारत और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिये भाजपा की केन्द्र में सरकार बनना आवश्यक है।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के संयोजक नरेश दिवाकर ने कहा कि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा कद्दावर नेत्तृत्व है और सबको मिलकर उन्हें मजबूत करना है। आज नरेंद्र मोदी की नीतियों और नेत्तृत्व की सराहना पूरे विश्व मे हो रही है। उनके द्वारा आरंभ किया समग्र स्वच्छता मिशन एक आंदोलन का रूप ले चुका है। उज्ज्वला जैसी योजना ने करोड़ों महिलाओं के जीवन को कालिख एवं धुंआ रहित कर दिया है। काँग्रेस की प्रदेश सरकार चन्द ही महीनों में अपने कारनामों के चलते बदनाम हो चुकी है। अब सबको एकजुट होकर पूरी क्षमता से सिवनी जिले से भाजपा के पक्ष में लहर बनाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिलाओं के हितों और सम्मान की प्राथमिकता से चिंता की है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेखा बिसेन ने काँग्रेसी सरकार के झूठे वादों की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि न तो किसानों के 02 लाख के कर्ज माफ हुए और न ही धान पर मिलने वाले 2500 रुपये का कुछ पता है। हाँ, 281 करोड़ के घोटाले जरूर बड़ी कुशलता और फुर्ती से अंजाम दे दिये गये। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला ने कहा कि विधान सभा चुनाव की तरह कार्यकर्त्ताओं को अति आत्म विश्वास से बचना है और बहुत सावधानी पूर्वक हर मतदाता तक अपनी बात पहुँचानी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.