(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला भाजपा द्वारा सिवनी जिले में भीषण बिजली कटौती के विरोध में बुधवार 12 जून को स्थानीय नगर पालिका चौक से एक चिमनी यात्रा निकालकर कमलनाथ सरकार के नकारा पन को उजागर किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी द्वारा दी गयी है।
श्री तिवारी ने काँग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश बिजली कटौती की मार से जूझ रहा है। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों को अंधेरे में धकेल दिया गया है। काँग्रेस सरकार समस्याओं को हल करने की बजाय बहानेबाजी कर रही है। भाजपा इसका पुरजोर विरोध करते हुए इस सरकार के नगाड़े बजा देगी।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि बुधवार 12 जून को जिला भाजपा द्वारा नगर पालिका चौक से एक चिमनी यात्रा निकाली जायेगी जो नगर के प्रमुख मार्गाें से भ्रमण करते हुए गाँधी चौक शुक्रवारी पहुँचकर संपन्न होगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तिवारी एवं नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर द्वारा भाजपा की सभी वरिष्ठ नेताओं, जन प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं एवं मण्डल अध्यक्षों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.