(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला भाजपा द्वारा रविवार 08 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होने वाली इस कार्यशाला में सेवा दिवस, काँग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध शंखनाद तथा संगठनात्मक चुनावों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यालय में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश की ओर से सिवनी जिले के लिये संगठनात्मक चुनाव हेतु नियुक्त किये गये वरिष्ठ नेता एवं सांसद गणेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यकर्त्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिये संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन सहित वरिष्ठ नेतागण भी कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि 08 सितंबर को आयोजित कार्यशाला में जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, मण्डल के चुनाव अधिकारी, सह चुनाव अधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चे के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री सहित जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।