ब्लास्टिंग से दहल गया बण्डोल

 

 

(अवनीश बरमैया)

बण्डोल (साई)। पेंच नहर का काम कर रही ठेकेदार कंपनी के द्वारा नहर खोदने के लिये इस कदर ब्लास्ट किये जा रहे हैं कि बण्डोल शहर बार – बार ही थर्रा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल के आसपास इन दिनों पेंच नहर का काम किया जा रहा है। नहर के लिये जमीन की खुदाई के लिये ठेकेदार कंपनी के द्वारा जमकर ब्लास्टिंग की जा रही है। मंगलवार को बण्डोल थाने से महज आधा किलोमीटर दूर हुए ब्लास्ट से बण्डोल शहर की इमारतें थर्रा उठीं।

बताया जाता है कि ब्लास्टिंग का कार्य इस कदर जबर्दस्त था कि लोगों को महसूस होने वाले कंपन से ऐसा प्रतीत हुआ मानो भूकंप आ गया हो। लोग अपने – अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये। लोगों ने जब बखारी रोड पर धुंए के गुबार उठते देखे तब उन्हें पता चला कि बण्डोल में ब्लास्टिंग चल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बण्डोल में धुंए के गुबार के बीच कुछ देर के लिये ऐसा प्रतीत हुआ मानो शाम घिर आयी हो। लोगों को दिन में ही अपने – अपने घरों की लाईट जलाने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जनापेक्षा व्यक्त की है कि इतने शक्तिशाली विस्फोटकों के प्रयोग पर तत्काल पाबंदी लगवायी जाये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.