(ब्यूरो कार्यालय)
धूमा (साई)। धूमा थाना पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सटटा लिखते हुए पकड़ा है।
धूमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धूमा निवासी विजय पिता पप्पू अहिरवार धूमा बस स्टैंड में सटटा लिख रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विजय के पास से 1800 रूपये नगद के साथ सट्टा पट्टी बरामद की है।