सटोरिया से बनी 640 की जप्ति

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। पुलिस ने एक सटोरिये को पकड़कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। कोतवाली में पदस्थ एसआई जे.एन.गेडाम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दलसागर के समीप सट्टा लिख रहे सिवनी निवासी सत्यपाल पिता चंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 640 रूपये की जप्ति बनायी गयी है।