(वाणिज्य ब्यूरो)
नई दिल्ली (साई)। टेलीकॉम सेक्टर में फिलहाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एकमात्र कंपनी है जो लगातार अपने मोबाईल प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर रही है और नये-नये प्लान्स पेश कर रही है।
हालांकि इस बार कंपनी ने एक नया प्लान उतारा है, जिससे यूजर्स अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी को एक्सटेंड कर पायेंगे। बीएसएनएल का ये नया प्लान 599 रुपये का प्रीपेड प्लान है।
बीएसएनएल के किसी भी प्रीपेड प्लान के सब्सक्राइबर्स 599 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कर अपनी वैलिडिटी को 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। यानी ग्राहक इस प्लान की मदद से अपने प्लान की एक्सपायरी डेट को 06 महीने के लिये आगे बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस अवधि के दौरान ग्राहकों को फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का भी फायदा मिलेगा। हालांकि फ्री कॉलिंग का फायदा दिल्ली और मुंबई सर्किल में नहीं मिलेगा। फिलहाल इस प्लान का फायदा ग्राहक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उठा पायेंगे।
इसके अलावा हाल फिलहाल बीएसएनएल ने अपने कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किये जाने के अलावा ब्रॉडबैण्ड सब्सक्राइबर्स के लिये भी कई बदलाव किये हैं। हाल ही में बीएसएनएल ने अपने एनुअल ब्रॉडबैण्ड प्लान्स में 25 प्रतिशत कैशबेक ऑफर को एक्सटेंड किया था। पहले इस ऑफर को 31 दिसंबर तक के लिये निकाला गया था।
इन सब के अलावा बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ाया था। इस प्लान में पहले 54 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 64 दिन कर दिया था। साथ ही इस प्लान में बदलाव कर 2.2 जीबी एडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है, जिसकी वैलिडिटी 30 अप्रैल तक है। यानी इस प्लान में कुल डेटा 3.2 जीबी मिलेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.