बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन 02 को

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 02 सितम्बर को यश लॉज सिवनी में आयोजित किया गया है।
इसमें एडव्होकेट दिलीप बौध मुख्य जोन इंचार्ज जबलपुर एवं इंजीनियर महेन्द्र मुख्य जोन इंचार्ज जबलपुर के साथ उमाकांत बन्देवार, अनिल उके, इंदर सिंह उइके, किशोरी लाल भलावी, डोमन लाल अहिरवार जोन इंचार्ज जबलपुर द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसिंह नंदौरे जिला अध्यक्ष सिवनी करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील दिलीप सिसोदिया, मुन्ना लाल चौधरी, प्रेमचंद साहू, आर.टी. भगत, कैलाश डहेरिया, रवि मेश्राम, सुभाष चौधरी डॉ. एल.के. देशभरतार, नंदू महोबिया, शैलेन्द्र कौसरे, सुरेश अहरवार, ईश्वरी भारद्वाज, राम सिंह रजक, सुरेश सेन, राम प्रसाद बारमाटे, सतीष यादव, मनोहर डहेरिया, अरूण बरमैया, दशरथ डहेरिया, रंजीत बकोड़े, बाबू लाल सिंगोरे, उमाशंकर मर्सकोले, विपत दांदरे, उमेश ककोड़िया, मोहन लाल मरार, अर्जुन यादव, बबलू बंदेवार, राजकुमार राउड़पाचे आदि लोगो ने की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.