(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र 2020 – 2021 के लिये सीबीएसई स्कूलों को एमपी ऑनलाईन के माध्यम से एनओसी प्रदाय करने की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी थी। इस तिथि में 10 मई तक की वृद्धि कर दी गयी है।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई स्कूलों की मान्यता व मान्यता नवीनीकरण का जिम्मा प्रदेश स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। स्कूल शिक्षा के अंतर्गत संभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा प्रमाण पत्र निरीक्षण कर जारी किया जा रहा है।
इन मानकों पर परखे जायेंगे स्कूल : स्कूल में बालक एवं बालिका के अलग – अलग टॉयलेट, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, कक्षाओं में छात्रों के लिये निर्धारित संख्या में बैठने की व्यवस्था, लाईब्रेरी, लैब व लैब में लैब टेक्नीशियन की पदस्थाना, खेलने के लिये पर्याप्त स्थान आदि मानकों पर शालाओं को परखे जाने के बाद मान्यता की अनुशंसा की जायेगी।
मान्यता के लिये तभी एनओसी मिलेगी जब स्कूल निर्धारित मानक पूरे करेंगे. स्कूलों को भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद ही प्रकरणों पर निर्णय लिया जा सकेगा.
राजेश तिवारी,
संयुक्त संचालक,
संभागीय लोक शिक्षण कार्यालय.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.