(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नव निर्मित थोक फल एवं सब्जी मण्डी में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात किये जाने की माँग थोक फल व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से की है।
थोक फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मो.हैदर खां, उपाध्यक्ष राज कुमार शेण्डे ने बताया कि नव निर्मित थोक फल एवं सब्जी मण्डी प्रांगण में कुछ थोक सब्जी व्यापारी अपने सहयोगियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक व्यापारी दो-दो, चार-चार फुटकर दुकानें लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे आये दिन वाद – विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
उन्होंने बताया कि यहाँ कुछ लोगों द्वारा लड़ाई – झगड़े को किसी तरह से शांत करा दिया जाता है और थाने में शिकायत जाने के बाद राजीनामा हो जाता है। रोज हो रहे वाद – विवाद से कभी कोई बड़ा हादसा घट जाये इसकी आशंका हमेशा बनी रहती है। बताया जाता है कि व्यापारियों में गुटबाजी एवं पुरानी मण्डी के विरोधी व्यापारियों द्वारा यहाँ बड़ा विवाद कराकर मण्डी वापस पुरानी मण्डी में लाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जबकि नयी जगह मण्डी के लगने से अधिकांश फल व सब्जी विक्रेताओं के साथ नागरिकों को खासी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।
वहीं किसान द्वारा वाहनों में सब्जी भरकर लाने से यहाँ किसी भी प्रकार का जाम की स्थिति निर्मित नहीं होती है। काफी बड़े प्रांगण में फल – सब्जी का क्रय – विक्रय होने से सभी लोगों ने प्रशासन द्वारा यहाँ लगायी जा रही थोक सब्जी बाजार पर प्रसन्नता व्यक्त की है लेकिन कुछ कतिपय लोगों द्वारा जबरन वाद – विवाद की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। मण्डी प्रांगण में उपरोक्त परिस्थितियों को ममद्देनजर शीघ्र ही यहाँ सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने व पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती किये जाने की माँग की गयी है।
सब्जी मण्डी में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान सब्जी व फल लेकर पहुँचते हैं. यहाँ का कार्य सुचारू रूप से हो इसके लिये सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाने की माँग सभी ने की है.
मो.हैदर, सचिव,
थोक फल व्यापारी संघ.
कुछ कतिपय लोगों के द्वारा थोक सब्जी मण्डी में अनावश्यक वाद – विवाद किया जा रहा है. कभी कोई बड़ी घटना न घट जाये इसके लिये यहाँ पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है.
राजकुमार शेंडे,
उपाध्यक्ष.