(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजुषा विक्रांत राय द्वारा जिला पंचायत के समस्त योजना प्रभारियों, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की बैठक ली जाकर निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक निर्देश दिये गये।
स्वीप के लक्ष्य के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी स्वीप थीम बेस्ड साप्ताहिक गतिविधि केलेण्डर की चर्चा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया गया कि 18 बर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने,जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने, सभी मतदान केन्द्रों को सुगम एवं व्यवस्थित मतदान केन्द्र के रूप में विकसित कराने, सभी दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पिछली विधान सभा, लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के संबंध में पर चर्चा की गयी एवं समस्त जनपद पंचायतों के अधीनस्थ ग्राम पंचायत एवं ग्राम में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सहायक, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, कोटवार एवं स्कूली छात्र – छात्राओं के माध्यम से स्वीप गतिविधियां करायी जाकर ग्रामीण जन को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही विभागीय योजनाआंे के पूर्व में स्वीकृत कार्याें एवं पेयजल व्यवस्था पर कार्य पूर्ण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।