(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुर्सीपार के सरण्डिया ग्राम में बाल शिक्षा केंद्र का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य ठाकुर जयकेश सिंह, जनपद सदस्य गफ्फार खान, वरिष्ठ नागरिक महत्तम सिंह इनवाती की उपस्थिति में हुआ।
इस केंद्र का जिला पंचायत सदस्य के हाथों फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में ग्रामवासी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं महिला बाल विकास के कर्मचारी और महिला बाल विकास अधिकारी सबिता नामदेव सहित क्षेत्र की सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।
जिला पंचायत सदस्य ठाकुर जयकेश सिंह ने बताया मध्य प्रदेश में महिला और बाल विकास विभाग के द्वारा बाल शिक्षा केंद्रों की शुरुआत करने जा रहा है। प्रथम चरण में 28 अगस्त को चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल शिक्षा केंद्र शुरू किया जा रहा है। इसके तहत हर विकास खंड में एक बाल शिक्षा केंद्र होगा।
इसी कड़ी में ग्राम संरडिया बुधवार को बाल शिक्षा केंद्र एवं नर्सरी केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इन केंद्रों को छोटे बच्चों की रुचि के अनुरूप विकसित किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष उम्र तक के बच्चों के लिए 19 विषयों का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है।