(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नगर के प्रतिष्ठित बाल रूप हनुमान मंदिर में शुक्रवार 19 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मंदिर समिति द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाये जाने के लिये व्यापक तैयारियां कर ली गयी हैं।
मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि, शुक्रवार 19 अप्रैल को प्रातः 05 बजे से मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक, पूजन एवं चोला श्रृंगार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। तत्पश्चात प्रातः 08 बजे आरती होगी। आरती के पश्चात मंदिर समिति द्वारा प्रातः 09 बजे शुक्रवारी स्थित राम मंदिर पहुँचकर राम दरबार का पूजन अर्चन किया जायेगा।
मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि दोपहर 12 बजे मंदिर के गर्भगृह में विराजित भगवान श्री गणेश, बालरूप श्री हनुमान, श्री काल भैरव, शिवलिंग के रूप में विराजित भगवान भोले शंकर एवं मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमान का स्वर्ण एवं रजत आभूषणों से आकर्षक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा। इसके उपरांत दोपहर साढ़े 12 बजे से हवन प्रारंभ होगा। हवन के उपरांत महाआरती होगी। शाम 06 बजे से विशाल भण्डारा प्रारंभ होगा। रात्रि साढ़े 09 बजे से संगीत में भजन संध्या का आयोजन भी मंदिर समिति द्वारा किया गया है।
मंदिर समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील भक्तों, श्रद्धालुओं एवं गुरु परिवार के सदस्यों से की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.