(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कमाण्डर वाहन से अपने – अपने घर लौट रहे लोग तब घायल हो गये जब उक्त वाहन पलट गया। दुर्घटना शनिवार 09 मार्च और रविवार 10 मार्च की दरमियानी रात लगभग साढ़े 12 बजे घटित हुई।
दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिवनी स्थित टिग्गा मोहल्ला क्षेत्र निवासी सद्दाम (13) पिता शब्बीर, विशाल (26) पिता झाड़ू लाल, सईद (35) पिता कुतुबुद्दीन खान, अकील (28) पिता महफूज खान, नवल (25) पिता मदन यादव, अल्लू (25) पिता अब्दुल गफ्फार, भुवन लाल (28) पिता गेंदलाल एवं सादिक (23) पिता सल्लू खान एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथनापुर गये हुए थे।
बताया जाता है कि वहाँ से ये सभी जब कमाण्डर वाहन में सवार होकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे तभी हथनापुर से कुछ दूरी पर ही कमाण्डर वाहन के पलट जाने के कारण उसमें सवार सद्दाम, विशाल, सईद, अकील, नवल, अल्लू, भुवन लाल और सादिक घायल हो गये। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर दाखिल करवाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।