आज नामाँकन भरेंगे कॉमरेड खान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड डी.डी. वासनिक एवं मीडिया प्रभारी कॉम यीशु प्रकाश ने प्रेस को बताया कि भाकपा के बालाघाट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कॉमरेड अली एम.आर. खान 08 अप्रैल को बालाघाट में जाकर अपना नामाँकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

उक्त संबंध में जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार खड़े किये गये हैं उसमें बालाघाट संसदीय क्षेत्र से कॉमरेड अली एम.आर. खान को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे जिले के तमाम बेरोजगार नौजवान, फुटकर व्यापारी, गरीब छात्र, समस्या ग्रस्त किसान और छोटे वर्ग के साथ मध्यम वर्ग के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस निर्णायक समय में पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ वोट कबाड़ने वाली भाजपा और काँग्रेस के उम्मीदवारों को हराते हुए कॉमरेड अली एम.आर. खान को गरीबों की ओर से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गयी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.