आज नामाँकन भरेंगे कॉमरेड खान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड डी.डी. वासनिक एवं मीडिया प्रभारी कॉम यीशु प्रकाश ने प्रेस को बताया कि भाकपा के बालाघाट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कॉमरेड अली एम.आर. खान 08 अप्रैल को बालाघाट में जाकर अपना नामाँकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

उक्त संबंध में जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार खड़े किये गये हैं उसमें बालाघाट संसदीय क्षेत्र से कॉमरेड अली एम.आर. खान को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे जिले के तमाम बेरोजगार नौजवान, फुटकर व्यापारी, गरीब छात्र, समस्या ग्रस्त किसान और छोटे वर्ग के साथ मध्यम वर्ग के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस निर्णायक समय में पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ वोट कबाड़ने वाली भाजपा और काँग्रेस के उम्मीदवारों को हराते हुए कॉमरेड अली एम.आर. खान को गरीबों की ओर से भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गयी है।