काँग्रेस ने किये भाजपा पर हमले तेज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मौसम के साथ ही साथ चुनावी समर में भी अब गर्माहट महसूस की जाने लगी है। प्रमुख राजनैतिक दल काँग्रेस और भाजपा के द्वारा अब एक दूसरे पर प्रहार आरंभ कर दिये गये हैं।

जिला काँग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिवनी बालाघाट लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी द्वारा कहा गया कि यह चुनाव अवसरवादी विचार धारा और राष्ट्रवादी विचार धारा के बीच है। उन्होंने कहा कि क्या आप यह लोगों को बतायंेगे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनकी पार्टी की विचार धारा रखने वाले कितने लोगों ने और उनके पूर्वजों ने हिस्सा लिया, उस समय किन लोगों के साथ थे!

विज्ञप्ति के अनुसार महात्मा गाँधी के हत्यारों के पक्षधर क्या राष्ट्रवादी हो सकते हैं! उन्होंने कहा कि जहाँ तक अवसरवादी की बात है तो आपसे बड़ा अवसरवादी कोई नहीं है, आपको सिवनी जिले की जनता ने लगातार 20 वर्षों तक जन प्रतिनिधि के रूप में चुना, आपके कार्यकाल की कोई बड़ी उपलब्धि हो तो वह सिवनी के लोगांे को बतायंे।

राजिक अकील ने आगे कहा कि आपके त्रिविभागीय मंत्री रहते हुए सिवनी के विकास के लिये आपके द्वारा कोई प्रयास नहीं किये गये, आपके जन प्रतिनिधि रहते हुए सिवनी से लोकसभा विलोपित हो गयी। वर्ष 2007 में सिवनी की जीवन रेखा, तत्कालीन जिला कलेक्टर के आदेश से फोर लेन का कार्य रोक दिया गया, सिवनी को संभाग मुख्यालय बनाने की दिशा में कोई प्रयास किये हांे तो बतायें?

राजिक अकील ने आगे कहा कि फोर लेन और लोकसभा विलोपन को लेकर सिवनी की जनता जब सड़कों पर आंदोलन कर रही थी, तब आपने जन आंदोलन को सहयोग क्यों नहीं दिया। यदि किसी को लाभ मिला है तो आपके खुद के परिवार को, अपने परिवार के लोगों का व्यापार, व्यवसाय बढ़ाने का काम किया है।

उनके द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आप अपने आपको राष्ट्रवादी मान रहे हैं लेकिन आपके ही पार्टी के लोग आपको राष्ट्रवादी नहीं मान रहे हैं तभी तो आपके बालाघाट आगमन पर पार्टी कार्यालय में आपके खिलाफ नारेबाजी कर बालाघाट से वापस जाने को कहा गया।

विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रवादी होने का पाठ काँग्रेस पार्टी को न पढ़ायें। ऐसी छद्म राष्ट्रवादी देशभक्ति आप ही कर सकते हैं। इतिहास गवाह है कि काँग्रेस पार्टी का जन्म ही राष्ट्रवाद के लिये हुआ है। आप अपनी पार्टी की अंर्तकलह से बाहर आयें, उसके बाद काँग्रेेस और सिवनी की जनता की बात करें।

विज्ञप्ति के अनुसार आपको सिवनी की जनता को यह भी बताना पडे़गा कि लगातार 20 वर्षों से भाजपा के सांसद, 15 वर्षों से मध्य प्रदेश में सरकार, 30 वर्षों से भाजपा के विधायक, 15 वर्षों से भाजपा शासित नगर पालिका होने के बाद भी सिवनी को मिलना तो दूर सब कुछ सिवनी से छिन गया।

विज्ञप्ति के अनुसार आज सिवनी अन्य जिलों के मुकाबलेे विकास में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि जितना अवसर आपको सिवनी की जनता ने दिया उस अवसर का आप सिवनी को कोई लाभ नही पहुँचा पाये। अब सिवनी की जनता ऐसे अवसर वादियों को पहचान चुकी है, इस लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.