शहर की सुध लेना आरंभ किया काँग्रेस ने

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस साल के अंत में नगर पालिका चुनावों की आहट के साथ ही सियासी दल अब सिवनी की सुध लेने की जुगत में जुटते दिख रहे हैं।

जिला काँग्रेस के प्रवक्ता राजिक अकील द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना द्वारा शनिवार 08 जून को सुबह 06 बजेे जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच से स्टेडियम ग्राउंड में मुलाकात कर स्टेडियम ग्राउंड के पीछे वर्षों से रख रखाव के अभाव में पड़ा तालाब जो कि विलुप्त होने की कगार पर आ गया है उस तालाब के गहरीकरण और सौंदर्यीकर कर तालाब के आस पास वृक्षा रोपण किये जाने की बात कही।

इसके अलावा उनके द्वारा जिला कलेक्टर से यह भी कहा गया कि डिग्री कॉलेज के पीछे रिक्त पड़ी भूमि में नाला निमार्ण कर उस खेल योग मैदान बनाया जाये। इसी तरह पालिका के द्वारा सालों से अधूरी पड़ी पानी की टंकी भी दुर्घटना का सबब बन सकती है इसलिये इस टंकी को भी जमींदोज किये जाने की बात कही गयी।