काँग्रेस की बैठक 04 को

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बालाघाट लोकसभा चुनाव के संबंध में नगर काँग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 04 अप्रैल को शाम 04 बजे नवनिर्मित काँग्रेस भवन ज्यारत रोड में रखी गयी है।
नगर काँग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल ने इस बैठक में वर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, काँग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े प्रत्याशी, नगर में निवासरत जिला काँग्रेस पदाधिकारी, सभी काँग्रेस मोर्चा संगठन, महिला काँग्रेस, युवक काँग्रेस, एन.एस.यू.आई, मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्ष, कामगार संगठन, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ पदाधिकारियो एवं सभी काँग्रेस जनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।