लोकसभा निर्वाचन की मतगणना 23 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिये गुरूवार 23 मई को जिले की बालाघाट एवं मण्डला संसदीय क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र बरघाट, सिवनी, केवलारी एवं लखनादौन की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सिवनी में करायी जायेगी। मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बरघाट, सिवनी, केवलारी एवं लखनादौन की मतगणना के प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। वीडियो कव्हरेज में गणना कर्मियों की रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया, स्ट्राँग रूम खोलने की प्रक्रिया, ईव्हीएम का स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष में अंतरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाएं, मतगणना केन्द्र पर सामान्य मतगणना की प्रक्रिया तथा रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर सामान्य सारणीकरण की प्रक्रिया, ईव्हीएम की दोबारा जाँच की प्रक्रिया, मतगणना कक्ष एवं मतगणना केन्द्र के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केन्द्र पर अभिकर्त्ताओं की उपस्थिति, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया राउण्डवार पूर्ण करायी जायेगी।

इस मतगणना के अंतर्गत की जाने वाली वीडियोग्राफी मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीडियो कैसेट भविष्य के संदर्भ हेतु सीलबंद कर रखी जायेगी। मतगणना की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफरों के माध्यम से की जायेगी। मतगणना हाल में कार्यालयीन रिकॉर्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियोग्राफी वर्जित रहेगा। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टैण्ड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी।

भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जायेगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिये कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की करायी गयी वीडियोग्राफी की सीडी डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) द्वारा सुरक्षित रखी जायेगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.