(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। हमारे देश का अन्नदाता अपनी मेहनत और लगन से धरती माँ की गोद से जो फसलें पैदा करता है, उससे देश की 130 करोड़ जनता का पेट भरता है। किसान को अपनी इस मेहनत का जो परिणाम मिलना चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है। उक्ताशय के विचार सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान संगोष्ठी में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली सरकार में गहन अध्ययन किया और उन्होंने खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में कई योजनाएं लागू कीं। किसान, खेती के साथ ही साथ पशु पालन करें ताकि उन्हें आय के अन्यत्र स्त्रोत प्राप्त हों, यह हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच है, आने वाले समय में इन सबके सार्थक परिणाम हम सबको देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को पशु पालकों को कई बार ऐसी समस्या घर कर जाती है कि बीमारियों के चलते पशुधन से हानि हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अनुभव के आधार पर इस समस्या को जाना और समझा है। यही कारण है कि पशु पालन से किसानों को हानि न हो इसके लिये उन्होंने खुरपका और मुँहपका की बीमारी तथा ब्रूसेलोसिस के लिये राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है जिसका सीधा प्रसारण देखने का सबको अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा की भूमि से करने का उद्देश्य यह है कि यह पवित्र भूमि आराध्य भगवान श्रीकृष्ण और उनका गौ माता के प्रति अथाह प्रेम की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है पहले गाय को हम घर पर रखकर उसकी गौ माता के रूप में सेवा करके गर्व महसूस करते थे, किंतु आज घर पर कुत्ता की सेवा करने को हम अपने स्टेटस के रूप में ले रहे हैं।
बालाघाट सांसद डॉ.बिसेन ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शत प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार ही वहन करेगी। इस मद में 2019 से 2024 के लिये 12,652 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य टीकाकरण के माध्यम से खुरपका और मुँहपका रोग तथा ब्रूसेलोसिस को 2025 तक नियंत्रित करना तथा 2030 तक पूरी तरह समाप्त करना है।
सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान संगोष्ठी के पूर्व सांसद डॉ.बिसेन के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मथुरा से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र के दर्पण सभागार में किया गया।
इस अवसर पर किसानों एवं पशु पालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमण्डल सदस्य जवाहर नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर ने की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उन्नतशील कृषक वेद सिंह ठाकुर, विज्ञान केन्द्र प्रभारी सहित विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पशुओं का एफएमडी टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान किया गया।