साईकिल रैली कल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन के तहत स्वीप गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत एवं मतदाता जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन 05 अप्रैल को प्रातः 07 बजे बड़े मिशन स्कूल से प्रारंभ किया जायेगा।

यह साईकिल रैली नगर के प्रमुख स्थानों शुक्रवारी, कटंगी रोड, मठ मंदिर रोड, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका चौक, बस स्टैण्ड से होकर मिशन स्कूल में समाप्त होगी। जिला निर्वाचित अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जागरूकता रैली में जिले के सभी जागरूक मतदाताओं से अपनी साईकिल के साथ मिशन स्कूल ग्राउंड पर प्रातः 07 बजे उपस्थित होने की अपील की गयी है।