(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निःशुल्क डुप्लीकेट ईपिक जारी करने की समय सीमा 07 अप्रैल कर दी गयी है। पूर्व में यह 30 मार्च तक थी।
जारी निर्देशों में जरूरतमंद मतदाताओं से ही डुप्लीकेट ईपिक के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने और बी.एल.ओ. द्वारा अनावश्यक डुप्लीकेट ईपिक जारी करने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाना उल्लेखित है।