(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार 23 सितंबर को समय सीमा का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें सहायक कलेक्टर श्याम वीर, अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन, समय सीमा में दर्ज प्रकरण, प्रभारी मंत्री के दौरों से प्राप्त आवेदन पत्रों, पी.जी. पोर्टल एवं अन्य प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर, तय समय सीमा में निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इसी प्रकार उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।