(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। घर लौटे पति को बेहोशी की हालत में पड़ी मिली महिला की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी थाने के ग्राम तेंदूखेड़ा निवासी श्रीमती कलावती (47) पति जयपाल भलावी बीते दिवस घर पर अकेली थीं। उनका पति जयपाल प्रतिदिन की तरह काम करने के लिये गये हुए थे। शाम 04 बजे जब जयपाल घर लौटे तब उन्होंने कलावती को बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ पाया।
जयपाल के द्वारा तत्काल कलावती को केवलारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान कलावती की मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा बनाने के उपरांत पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले को विवेचना में ले लिया गया है।