गैस भभकी, युवती की मौत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

धूमा (साई)। गैस चूल्हे पर चाय बना रही युवती चूल्हा भभकने से बुरी तरह झुलस गई, जिसे ईलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुक्कम गरघटिया ग्राम निवासी कुमारी वर्षा (18) पिता गोपाल काकोडिया ब्रहस्पतिवार को सुबह सात बजे घर में गैस चुल्हे में चाय बना रही ही थी। इसी दौरान अचानक गैस भभक गया और वर्षा के चेहरे में आग लग गई। परिजनों के द्वारा किसी तरह आग बुझाई जाकर उसे तत्काल धूमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया। जबलपुर में ईलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।