(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में पल-पल बदलते मौसम के बीच कई स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ ही हल्की बारिश होने के कारण भूमि के अंदर रहने वाले कुछ जहरीले जंतु भूमि के ऊपर आ रहे हैं। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में किसी जहरीले जंतु के द्वारा डंस दिये जाने के कारण एक मासूम की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भण्डारपुर निवासी विनय (08) पिता अनिल उर्फ रवि शंकर मर्सकोले गुरूवार 11 अप्रैल की शाम को निस्तार के लिये अपने घर के अंदर गये हुए थे। बताया जाता है कि उसी दौरान वहाँ छुपे बैठे किसी अज्ञात जहरीले जंतु ने विनय को डंस दिया।
विनय को उसके परिजन तत्काल एक निजि चिकित्सक के पास उपचार कराने ले गये जहाँ चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय जाने की सलाह दे दी। इसके बाद विनय को लेकर उनके परिजन जिला चिकित्सालय पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण करते ही विनय को मृत घोषित कर दिया। शव के पोस्ट मार्टम के उपरांत उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आरंभ कर दी है।