(ब्यूरो कार्यालय)
बखारी (साई)। जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बखारी के सीसी बायपास रोड जो अमरवाड़ा से जबलपुर जाने वाला मार्ग है, उक्त मार्ग पर वाहन चालकों को आवागमन के दौरान बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहक वाहन, बस, मोटर साईकिल के आने – जाने में ग्रामीणों को भी भारी समस्या हो रही है। उक्त रोड के ऐसे हालात को देखते हुए अमरवाड़ा से जबलपुर आने – जाने वाले वाहनों को बखारी के बायपास से आने जाने की अपेक्षा, बखारी के बस्ती अंदर से से आना – जाना पड़ रहा है, जिससे ग्राम वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों में शामिल दशरथ साहू, आशीष साहू, चिन्तामन बरमैया, जयदीप बरमैया, ओमकार साहू, रामकुमार साहू, शांति साहू वार्ड पंच, नितेश साहू, पुरूषोत्तम साहू, संकेत सेन, अंकित साहू, साकेत सेन, कैलाश सेन, प्रहलाद, मुकेश साहू, रामकुमार साहू, मुकेश सेन, भादू साहू, संतोष साहू, हरिओम साहू, टेकचंद सेन, आनंद सेन, चन्द्रहास भारती, नरेश भारती, आनंद रजक, राजेन्द्र रजक, सम्मू भारती, रामू भारती, हसीब अंसारी, परसू साहू, मयंक साहू, संजय साहू, बलराम साहू, भरतराम भारती आदि ने शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य किये जाने की माँग की है।