खस्ताहाल सड़क : मरम्मत की माँग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बखारी (साई)। जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बखारी के सीसी बायपास रोड जो अमरवाड़ा से जबलपुर जाने वाला मार्ग है, उक्त मार्ग पर वाहन चालकों को आवागमन के दौरान बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहक वाहन, बस, मोटर साईकिल के आने – जाने में ग्रामीणों को भी भारी समस्या हो रही है। उक्त रोड के ऐसे हालात को देखते हुए अमरवाड़ा से जबलपुर आने – जाने वाले वाहनों को बखारी के बायपास से आने जाने की अपेक्षा, बखारी के बस्ती अंदर से से आना – जाना पड़ रहा है, जिससे ग्राम वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामवासियों में शामिल दशरथ साहू, आशीष साहू, चिन्तामन बरमैया, जयदीप बरमैया, ओमकार साहू, रामकुमार साहू, शांति साहू वार्ड पंच, नितेश साहू, पुरूषोत्तम साहू, संकेत सेन, अंकित साहू, साकेत सेन, कैलाश सेन, प्रहलाद, मुकेश साहू, रामकुमार साहू, मुकेश सेन, भादू साहू, संतोष साहू, हरिओम साहू, टेकचंद सेन, आनंद सेन, चन्द्रहास भारती, नरेश भारती, आनंद रजक, राजेन्द्र रजक, सम्मू भारती, रामू भारती, हसीब अंसारी, परसू साहू, मयंक साहू, संजय साहू, बलराम साहू, भरतराम भारती आदि ने शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य किये जाने की माँग की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.