(फैयाज खान)
छपारा (साई)। शारदेय नवरात्र पर बैनगंगा नदी के पुल घाट मैदान में राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दीपक पहलवान ने बाजी मारी।
इस दंगल में 07 मिनिट के रोचक मुकाबले में हिर्री के दीपक पहलवान ने सिवनी के शिव शंकर को हराकर पहला ईनाम जीता, वहीं सोनू भोमटोला ने गुरु शंकर वाड़ा एवं सुनील दिल्ली और राम इंदौर के बीच हुए मुकाबलों में दिल्ली के सुनील पहलवान ने दूसरा और सोनू पहलवान ने तीसरा मुकाबला जीता।
दंगल में आयोजन समिति के सदस्य एवं निर्णायक की भूमिका ठाकुर पन्ना सिंह की रही। दंगल में आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में पिपरिया से अर्जुन पलिया उपस्थित हुए। इस दंगल में प्रदेश के कोने – कोने से पहुँचे पहलवानों के मुकाबलों को देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे।
इस दौरान दंगल का हाल गुरमीत ठाकुर एवं उदित ठाकुर के द्वारा बताया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से दंगल में पहुँचे बड़ी संख्या में दर्शकों को व्यवस्थित करने के लिये इंतजाम किये गये। इसके साथ ही महाराणा प्रताप समिति के द्वारा नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पण्डालों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय शील्ड प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इसमें प्रथम स्थान लोधी वार्ड में स्थापित वृंदावन धाम को समिति के सदस्यों के द्वारा उनकी एक पखवाड़े की मेहनत के बाद आकर्षक झाँकी के लिये दिया गया। वही दूसरा स्थान तकिया वार्ड दुर्गा उत्सव समिति को मिला एवं तीसरा स्थान शंकर मढ़िया दुर्गा उत्सव समिति को उनकी आकर्षक सजावट के लिये पुरूस्कृत दुर्गा उत्सव समितियों को सम्मानित किया गया।