दिव्यांग मतदाताओं को मिलीं विशेष सुविधाएं

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक सभा निर्वाचन अतर्गत जिले मे मतदान सोमवार 29 अप्रैल को संपन्न हो गया। इस दौराम मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। दिव्यांग मतदाताओं को इस दौरान विशेष सुविधाएं दी गयीं।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन मंे स्वीप गतिविधियों के द्वारा मतदाताआंे को जागरूक करने हेतु जिले स्तर से बूथ लेवल तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये, जिसके फलस्वरूप पूर्व लोकसभा निर्वाचन की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत मंे लगभग 13 प्रतिशत की बढौत्तरी हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन मंे मतदाताओं के लिये विभिन्न आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं जैसे धूप से बचने के लिये पण्डाल लगाये गये, छोटे बच्चों के लिये झूलाघर एवं आँचल कक्ष बनाये गये थे। दिव्यांग मतदाताओं के लिये दिव्यांग मित्र बनाये गये थे एवं ट्राई साईकिल तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गयी थी।

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया गया था। दिव्यांग मतदाताओं को पाती लिखी गयी थी जिसके परिणाम स्वरूप सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन मतदाताआंे मंे अपना मत देने हेतु गजब का उत्साह देखा गया।

इसका परिणाम यह रहा कि जब एक दिव्यांग मतदाता घनश्याम गोल्हानी (दृष्टिहीन) ग्राम जैतपूरी पोस्ट बरोदा विकास खण्ड घंसौर के पास 02 बजे तक कोई दिव्यांग मित्र उपस्थित नहीं हुआ एवं मतदान हेतु सुविधा नहीं मिली तो उनके द्वारा कलेक्टर को फोन लगा कर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।

कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त मतदाता हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी एवं मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र जा कर अपना मतदान किया गया। मतदान पश्चात मतदाता द्वारा खुशी जाहिर की गयी। श्री गोल्हानी द्वारा कलेक्टर को फोन लगाना इस बात का प्रमाण है कि जिला प्रशासन हर मतदाता तक अपनी बात पहुँचाने मे सफल रहा है। इस प्रकार प्रत्येक मतदाता के मतदान हेतु हर संभव प्रयास किये गये। परिणाम स्वरूप जिले के मतदान प्रतिशत मंे 13 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी हुई।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.