अष्टमी पर करें यह उपाय, नहीं होगी धन की कमी!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। देश का सबसे प्रचलित त्यौहार है नवरात्रि। यह हर साल दो बार मनाया जाता है। यह एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसे भारत में लगातार 09 दिनों तक मनाया जाता है।

दरअसल, इस त्यौहार को दुर्गा माँ का त्यौहार भी कहा जाता है। लोग इस दिन दुर्गा माँ के नौ रूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। कई लोग धन की तंगी से काफी परेशान रहते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार धन की इच्छा रखते हुए वे लोग तरह – तरह के उपाय और टोटके करते हैं। सालों – साल उपाय करने के बावजूद भी उन्हें धन की प्राप्ति नहीं होती है, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। नवरात्रि के दौरान कुछ उपायों को करने से धन की समस्या से बचा जा सकता है। आज आपको ज्योतिषाचार्य कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे धन की तंगी से बचा जा सकता है। जानिये क्या हैं वे उपाय :

नवरात्रि में अष्टमी के दिन नारियल पर हल्दी कुमकुम लगायें। पुराने नारियल को चलते पानी में बहा दें। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है।

नवरात्रि में अष्टमी के दिन घर में पूरी तरह से सफाई रखें। सदा स्मरण रखें, जहाँ स्वच्छता वहीं देवी लक्ष्मी का वास साथ ही हरे और लाल रंग का प्रयोग अधिक से अधिक करें।

इस दिन नौ कन्याओं को आदर के साथ अपने घर बुलाकर शुद्ध पानी से उन सभी के पैरे धोकर उन्हें एक साथ बैठायें। उनके तिलकर कर कलावा बांधकर उन्हें प्रेम से भोजन कराया जाता है और फिर उपहार में कोई वस्तु देकर उन्हें बिदा करें।

नवरात्रि के समय उत्तर दिशा में हरे रंग का पिरामिड जरूर रखें। कहा जाता है कि यह घर का वास्तुदोष सही रखता है साथ ही संपन्नता भी बनी रहती है।

घर-दुकान की उत्तर दिशा में तीन सिक्के लाल रंग के कपड़े में बांधकर छुपा कर रख दें। ध्यान रखें इन पर किसी की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिये।

अपनी हर मनोकामना को पूरी करने के लिये दुर्गा मंदिर जायें और वहाँ पुष्प एवं धूप दिये जलाकर पूजा अर्चना करें। साथ ही अग्नि प्रज्ज्वलित करके दुर्गा जी के मंत्र का उच्चारण करें और घी के साथ 108 आहुति दंे। लगातार इस मंत्र का जाप करने के बाद से आपकी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूरी हो जायेंगी।