अस्पताल में घूम रहे श्वान!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के नाम से सुशोभित जिला चिकित्सालय के कायाकल्प हेतु जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु अस्पताल प्रशासन उनके इन प्रयासों पर पानी फेरता ही प्रतीत हो रहा है। अस्पताल परिसर में आज भी आवारा मवेशीश्वान और सूअरों की धमक से लोग परेशान हैं।

मंगलवार को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को एक वीडियो किसी के द्वारा भेजा गया। इस वीडियो में आवारा श्वान को अस्पताल भवन और ब्हाय रोगी प्रभाग के बीच मजे से घूमते देखा जा सकता है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में सूअरोंमवेशियों की तादाद में कमी नहीं दर्ज की सकी है।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि अस्पताल में प्रवेश के लगभग सारे द्वारों में से दो द्वारों को छोड़कर शेष को चुनवा दिया गया है। इन दो द्वारों पर भी मवेशी आदि प्रवेश न कर सकें इसके लिये कैटल कैचर लगाये गये हैं। उसके बाद भी अस्पताल में इनकी आमद से लोग हैरान हैं!