डॉ.बिसेन ने किया लांजी क्षेत्र का भ्रमण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बालाघाट संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने लांजी विधान सभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क महाभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, श्रमिक, किसानों, नवजवानों के समूहों और उनके दायित्व वान लोगों से मुलाकात कर देश और पार्टी के लिये आशीर्वाद माँगा।

डॉ.बिसेन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान लोगों ने भी खुले मन से भरपूर सहयोग देना का भरोसा उन्हें जताया। अपने इस प्रवास के दौरान डॉ.बिसेन ने गाँव-गाँव जाकर आमजनों से भेंट की। लांजी क्षेत्र के इस प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशी को जनता का अच्छा समर्थन मिला।

विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रवास के दौरान डॉ.बिसेन ने परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक राम किशोर कांवरे के ससुर स्व.मदन लाल खरे की तेरहवी कार्यक्रम में पहुँचकर मृतक परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस जनसंपर्क अभियान में मण्डल अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल थे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.