बड़ी तादाद में भाजपा के कार्यकर्त्ताओं की रही सहभागिता
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन के द्वारा सोमवार 08 अप्रैल को अपना नामाँकन पत्र दाखिल कर दिया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सिवनी और बालाघाट के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं का जोश देखते ही बन रहा थां
डॉ.बिसेन के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मोदी रूकने का नाम नहीं है बल्कि विकास, राष्ट्रवाद और निरतंर चलने का नाम है। इसलिये इसे अविरल बनाये रखने के लिये हमें विधानसभा वाली गलती नहीं दोहराना है। विधान सभा चुनाव के दुष्परिणाम हमने महज तीन महिनों में ही देख लिये हैं। अब तो दूध का जला छांछ को फूंक – फूंक कर पीने का समय है। हमें मैं हूँ मोदी की तरह काम करना पड़ेगा। हम सबको देश की खातिर नरेन्द्र मोदी की भूमिका हर हाल में निभानी पड़ेगी। आज ये पहला चुनाव है जिसे जनता अपने देश की अस्मिता को बचाये रखने के लिये लड़ रही है बतौर हमें भी 19 मई तक शांत नहीं रहना है।
विज्ञप्ति के अनुसार उक्त आशय के उद्गार सोमवार को बालाघाट में डॉ.ढाल सिंह बिसेन की नामाँकन रैली में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा द्वारा अपने एक वृहद संबोधन में कार्यकर्त्ताओं से आव्हान करते हुए व्यक्त किये गये।
सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोकसभा प्रत्याशी डॉं ढाल सिंह बिसेन ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा और पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.नरोत्तम मिश्रा के नेत्तृत्व मंे हजारों कार्यकर्त्ताओं की विशाल रैली में कलेक्टर कार्यालय जाकर अपना पर्चा भरा। नगर भ्रमण के दौरान रैली का गर्मजोशी से अभिनंदन करते हुए शहर वासियों ने भी अपनी ओर से सभी आठों विधान सभा के कार्यकर्त्ताओं को फूल – माला और जल पान से सत्कार किया।
विज्ञप्ति के अनुसार नामाँकन के बाद आयोजित सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा और पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन, लोकसभा प्रत्याशी डॉं.ढाल सिंह बिसेन, भाजपा महिला मोर्चा श्रीमति लता एलकर, भगत सिंह नेताम, डॉं.योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कमल मर्सकोले, विधायक राम किशोर कांवरे, केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बालाघाट रमेश रंगलानी, सिवनी के अध्यक्ष प्रेम तिवारी, लोकसभा संयोजक नरेश दिवाकर, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति लता एलकर, श्रीमति गोमती ठाकुर, नरेश वरकड़े और अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति रेखा बिसेन तथा श्रीमति मीना बिसेन ने भी संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब कमलनाथ की काली कमाई निकलने लगी है। प्रदेश के इंदौर, भोपाल और दिल्ली जैसे महानगरों में इनके विशेष कर्त्ता धर्ताओं और नाते रिश्तेदारों के पास से अवैध संपत्तियों का जखीरा पकड़ा जा रहा है। रकम इतनी बड़ी है कि मशीनें भी अभी तक नहीं गिन पायी हैं और मुख्यमंत्री कमल नाथ कह रहे हैं कि राजनैतिक द्वेष की कार्यवाही हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा है तो कमल नाथ ये बता दें कि यह मेरी खून – पसीने की कमाई है जो मैंने अपने शार्गिदों के पास चुनाव में बांटने के लिये रख दी थी।
रैली को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉं.ढाल सिंह बिसेन ने इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि जब जाँबाज सैनिक सीमा पर रहते है, तब ही हम यहाँ सुरक्षित रहते हैं। ये केवल और केवल राष्ट्रवाद का चुनाव है। इसे पूरा करेंगे हम जैसे कार्यकर्त्ता क्योंकि कार्यकर्त्ता ही हमारे कर्त्ताधर्ता हैं इसीलिये हमें परिश्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। हम देख रहे हैं कि प्रदेश सरकार बदलते ही जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। कहीं एक और गलती से केन्द्र सरकार की महत्कांक्षी योजनाएं हम से दूर न हो जायें।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी कन्हई राम रघुवंशी, सुरेष देशपांडे, वेद सिंह ठाकुर, श्रीमति अनुपमा नेताम और सह प्रभारी महेन्द्र सुराना, सुजित जैन, श्रीमति आरती शुक्ला, मेश देशमुख, अभय सेठिया, आनंद कोछड़, श्रीमति भारती पारधी, श्रीमति निर्मला पटले, मौसम हरिनखेड़े, दिलीप चौरसिया, सुनील खटोले, अभय कोचर, संजय अग्निहोत्री, सत्य नाराण अग्रवाल, अनिल धुवारे, राजेश त्रिवेदी, श्रीमति विमला बरकड़े, नवनीत ठाकुर, अशोक टेकाम, छगन हनवत, संजू ब्रम्हे, सुरजित सिंह ठाकुर, संतोष शुक्ला, उमेश देशमुख, श्रीमति सरिता मात्रे, नरेन्द्र भैरम, गजेन्द्र भरद्ववाज, प्रदीप शरणागत, सोहन उपराड़े, सुधीर कुसरे, किशोर पालीवाल, युवराज परिहार, चित्रसेन पारधी, निरंजन लिल्हारे, राम कुमार राणा, संबल सिंह धुर्वे, विक्रम देशमुख, झाम सिंह नागेश्वर, शंकर लाल टांडे़कर, मुरली नर्सवानी, अर्जून जायसवाल, गुड्डा मरकाम, कन्हैया नगपुरे, पूरन ठाकरे, डॉ.अमृत लाल मेश्राम, पुष्पराज पारधी, श्रीमति वीणा कनौजिया, गौरव पारधी और राजेन्द्र चौधरी समेत समस्त जिला, मण्डल, बूथ स्तर के मोर्चे, प्रकोष्ठ, प्रकल्पों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।