(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन अपने तीन दिवसीय प्रवास अंतर्गत 22 सितंबर को बालाघाट के लांजी में कोटेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल के साथ शामिल होंगे। डॉ.बिसेन शनिवार की रात्रि 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 22 सितंबर सुबह साढ़े 10 बजे लांजी पहुँचेंगे।
उक्ताशय की जानकारी सांसद के निज सहायक सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया है कि दोपहर साढ़े 12 बजे लॉजी से प्रस्थान कर दोपहर पौने दो बजे बालाघाट पहुँचेंगे, जहाँ भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में वे शामिल होंगे। दोपहर ढाई बजे नूतन कला निकेतन बालाघाट में अनुच्छेद 370 के संबंध में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सभा में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत डॉ.बिसेन शाम 05 बजे बालाघाट से नागपुर होते हुए दिल्ली के लिये प्रस्थान करेगें। डॉ.बिसेन 23 सितंबर को शाम 04 बजे मानव संसाधन विकास समिति की बैठक में शामिल होंगे। 24 सितंबर को भी वे दिल्ली प्रवास पर रहंेगे।