नल-जल योजना हुई ठप्प, दूर से ला रहे पानी
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से सटे जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम पंचायत सीलादेही में नल-जल योजना के ठप्प होने के कारण पानी की समस्या से ग्रामवासी खासे परेशान हैं। लगभग एक माह से नल-जल योजना ठप्प पड़ी है। ग्राम वासियों ने सरपंच, सचिव पर पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में गंभीरता से ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है।
ग्राम वासियों में शामिल नन्हें, गणेश महाराज, पप्पू, सोहन तिवारी, बुद्धि महाराज आदि ने बताया कि लगभग 250 घर की आबादी वाले ग्राम पंचायत मुख्यालय सीलादेही में लगभग एक हजार की आबादी है। उन्होंने बताया कि इनमें से मतदाताओं की संख्या भी 700 के आसपास है।
उन्होंने बताया कि यहाँ अभी तक नल-जल योजना से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से होती थी, लेकिन पिछले एक माह से ट्यूब वेल सूख जाने व अन्य तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए नल-जल योजना से पानी की सप्लाई नहीं होने की बातें बतायी जा रही हैं।
ग्रामीणों ने कई बार गाँव के सरपंच, सचिव को समस्या के निराकरण के लिये मौखिक व लिखित रूप से शिकायत की। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले में संबंधितों पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया।
एक किलोमीटर दूर से ला रहे पानी : नल-जल योजना के ठप्प रहने से एक माह से ग्रामवासी पानी की व्यवस्था के लिये आसपास के गाँव से पानी लाने के लिये मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे एक किलो मीटर दूर से पानी ला रहे हैं, जिसके चलते रात – दिन पानी भरने में ही उनका समय नष्ट हो रहा है। कुछ सक्षम लोग पानी का टैंकर मंगाकर अपना काम चला रहे हैं। गाँव में एक हैण्ड पंप है लेकिन इसमें भी पानी नहीं निकलता है। वहीं गर्मी के इस मौसम में मवेशियों को पानी पिलाने की अलग समस्या बनी हुई है।
ट्यूब वेल में पानी सूख गया था. दूसरा ट्यूब वेल किया गया है. केबिल की व्यवस्था कर फिलहाल अस्थायी व्यवस्था करके शीघ्र ही पानी की व्यवस्था की जायेगी.
अजय शंकर अवस्थी,
एसडीओ, पीएचई.