मादक पदार्थ जप्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

उगली (साई)। उगली पुलिस के द्वारा एक आरोपी के पास से मादक पदार्थ जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी चेतराम पिता टीटू पवार निवासी ग्राम जेवनारा एवं नंद किशोर पिता राजाराम बाहेश्वर निवासी बेलगांव थाना उगली से जेवनारा क पाससे 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।