डंपर पलटा, चालक घायल

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। गिट्टी खाली करने के उपरांत, मौके से रवाना हो रहा एक डंपर पलट जाने के कारण उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरदई निवासी अतीक (30) पिता रफीक खान पेशे से डंपर चालक हैं। बताया जाता है कि रविवार 10 मार्च को वे डंपर में गिट्टी भरकर ग्राम जैतपुर कलॉ गये हुए थे।

बताया जाता है कि जैतपुर कलॉ में गिट्टी खाली करने के उपरांत अतीक जब अपने डंपर को आगे रवाना कर रहे थे उसी दौरान उक्त वाहन अचानक पलट गया। इस दुर्घटना में अतीक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये। घायल अतीक को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।