शिक्षा संरचना का सामाजिक क्षेत्र में उपयोग हो : बघेल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला शिक्षक कल्याण सहकारी समिति द्वारा 22 जून से नेताजी सुभाषचंद्र बोस शाला में कक्षा दसवी में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी जो रूक जाना नहीं योजना की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही थी। इसका समापन विगत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष दुर्गा शंकर श्रीवास्तव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.एन. वारेश्वा उपस्थित थे। समापन अवसर पर श्री वारेश्वा ने इस योजना का लाभ लेकर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिये पुरूस्कार की बात कही। समिति के अध्यक्ष दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने शिक्षक कल्याण समिति द्वारा शिक्षा जगत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिये हो रहे उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रदान किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जी.एस.बघेल ने इस निःशुल्क कोचिंग के आयोजन कर्त्ताओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर की तथा भविष्य में प्रदेश की वृहद शिक्षा संरचना का सामाजिक कार्यों में सही उपयोग करने की बात कही। साथ ही छात्र – छात्राओं से विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गयी परीक्षा उपयोगी सामग्री का बेहतर उपयोग कर सफलता अर्जित करने हेतु बधाई दी। भविष्य में भी इस प्रकार की निःशुल्क कोचिंग आयोजित करने की सलाह समिति के अध्यक्ष को दी गयी।

छात्रा कुमारी दीक्षा दीक्षित ने पन्द्रह दिवस में इस निःशल्क कोचिंग में शिक्षकों द्वारा परीक्षा उपयोगी सामग्री हेतु सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समापन अवसर पर समिति के सदस्य विजय शुक्ला, अविनाश पाठक, अशोक वर्मा शिक्षक बींझावाड़ा एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षक कमल दास लाहोरी सेवा निवृत्त व्याख्याता, देवेन्द्र चौधरी एम.एल.बी. कन्या स्कूल सिवनी, शैलेन्द्र साहू नेताजी हायर सेकेण्डरी सिवनी, अनिल बघेल हायर सेकेण्डरी कातलबोड़ी एवं मकदूम मिर्जा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय शुक्ला ने किया।