देशी विदेशी मदिरा समूहों का निष्पादन पूर्ण

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जिले की देशी – विदेशी मदिरा दुकानों के कुल 18 समूहों में से 12 समूहों का निष्पादन नवीनीकरण के माध्यम से एवं दो समूहों का निष्पादन लॉटरी आवेदन के माध्यम से मंगलवार को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया।

जिले के शेष चार मदिरा समूहों का निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से 20 मार्च से प्रारंभ किया जायेगा। यह काम तीन राउण्ड की प्रक्रिया में पूर्ण होगा। सिवनी जिले की 39 देशी एवं 19 विदेशी शराब दुकानों का कुल आरक्षित मूल्य 01 अरब 36 करोड़ 17 लाख 78 हजार 209 रूपये है जिसमें से 01 करोड़ 02 लाख 29 हजार 256 रूपये मूल्य की मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है। चार समूहों खवासा समूह, मुंगवानी समूह, दलसागर समूह एवं कान्हीवाड़ा समूह का आरक्षित मूल्य 36 करोड़ 15 लाख 48 हजार 953 रूपये निर्धारित है।