बाज़ार हाट में लगी पोषण आहार की प्रदर्शनी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना छपारा ने एवं गोरखपुर ग्राम के ग्रामीण जनों को पोषण आहार के संबंध में विभिन्न जानकारियां देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण करने के लिये पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाकर जन इसके अलावा साप्ताहिक बाज़ारों में जागरूक किया गया।

बाज़ारों में आने वाले ग्रामीणों को बताया गया कि अपने भोजन में नियमित रूप से संतुलित आहार जिसमें विभिन्न प्रकार के अनाज दाल दही एवं बच्चों को आयरन युक्त भोजन खिलायें। इसके अलावा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियां ग्रामीणों को दी गयीं। उन्हें यह भी कहा गया कि खाना खाते समय हाथों को साफ धो लें और साफ सफाई अपने घर आँगन में रखें ताकि किसी भी तरह का संक्रमण उन्हें न लग सके। विशेषकर बारिश के दिनों में पानी भी देखभाल कर पीना चाहिये। इसके अलावा अन्य पोषण आहार से संबंधित कई जानकारियां दी गयीं।