तालाब में गिरकर गंभीर हुआ मासूम

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। अपने दादा के पीछे – पीछे तालाब की ओर गया पाँच वर्षीय एक मासूम पानी में गिरकर गंभीर रूप से अस्वस्थ्य हो गया जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ताखला खुर्द निवासी घनश्याम पंचेश्वर के पिता अपने किसी काम से, समीप ही स्थित तालाब की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि उनके पिता के पीछे – पीछे घनश्याम पंचेश्वर का 05 वर्षीय पुत्र प्रिंस भी तालाब की ओर चला गया।

बताया जाता है कि तालाब में जब पिं्रस के दादा जब तालाब में हाथ – मुँह धो रहे थे तभी प्रिंस तालाब के पानी में जा गिरा जिसे उसके दादा ने तत्काल देख लिया। उन्होंने आनन – फानन में प्रिंस को तालाब से बाहर निकाला और सीधे जिला चिकित्सालय ले जाकर उसे भर्त्ती करवा दिया। इस समाचार के लिखे जाने तक मासूम प्रिंस की स्थिति गंभीर बनी हुई है।